मंत्री माप-तौल कंट्रोलर व निरीक्षक के साथ सबसे पहले डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप पहुंचे. यहां पेट्रोल-डीजल की मात्रा की जांच करने के बाद वह संतुष्ट हुए. फिर नामकुम रोड की ओर निकल गये. नामकुम के पास स्थित एचपी के पेट्रोल पंप में भी मात्रा की जांच की. यहां पांच लीटर पेट्रोल में 10 एमएल कम मिला. यह बताया गया कि पांच लीटर में करीब 25 एमएल मात्रा कम हो, तो उसे स्वीकार्य किया जाता है. ऐसे में इस पर किसी तरह की आपत्ति नहीं जतायी गयी, लेकिन मंत्री ने कहा कि इसकी फिर से जांच करायी जायेगी. मंत्री पूरी टीम के साथ नामकुम स्थित आर्या धर्मकांटा पहुंचे. वहां वजन की जांच की गयी, तो यहां सब कुछ ठीक पाया गया.
Advertisement
सरयू ने किया दो पेट्रोल पंप व धर्मकांटा का औचक निरीक्षण
रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शुक्रवार को अचानक पेट्रोल पंपों और धर्मकांटा का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े. सुबह 11 बजे उन्होंने माप-तौल कंट्रोलर केसी चौधरी अौर निरीक्षक केसी पांडेय को बुलाया और जांच करने निकल गये. इस क्रम में पेट्रोल पंपों में पेट्रोल व डीजल की मात्रा की जांच की गयी, फिर धर्मकांटा […]
रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शुक्रवार को अचानक पेट्रोल पंपों और धर्मकांटा का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े. सुबह 11 बजे उन्होंने माप-तौल कंट्रोलर केसी चौधरी अौर निरीक्षक केसी पांडेय को बुलाया और जांच करने निकल गये. इस क्रम में पेट्रोल पंपों में पेट्रोल व डीजल की मात्रा की जांच की गयी, फिर धर्मकांटा में वजन कराया गया. चारों जगह माप की स्थिति ठीक पायी गयी.
मंत्री माप-तौल कंट्रोलर व निरीक्षक के साथ सबसे पहले डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप पहुंचे. यहां पेट्रोल-डीजल की मात्रा की जांच करने के बाद वह संतुष्ट हुए. फिर नामकुम रोड की ओर निकल गये. नामकुम के पास स्थित एचपी के पेट्रोल पंप में भी मात्रा की जांच की. यहां पांच लीटर पेट्रोल में 10 एमएल कम मिला. यह बताया गया कि पांच लीटर में करीब 25 एमएल मात्रा कम हो, तो उसे स्वीकार्य किया जाता है. ऐसे में इस पर किसी तरह की आपत्ति नहीं जतायी गयी, लेकिन मंत्री ने कहा कि इसकी फिर से जांच करायी जायेगी. मंत्री पूरी टीम के साथ नामकुम स्थित आर्या धर्मकांटा पहुंचे. वहां वजन की जांच की गयी, तो यहां सब कुछ ठीक पाया गया.
जांच चलती रहेगी : मंत्री ने कहा कि विभाग में अफसरों की काफी कमी है. ऐसे में यह संभव है कि मात्रा में गड़बड़ी की जा सकती है. विभाग का उद्देश्य है कि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. यह न सोचा जाये कि अफसर कम हैं, तो जांच नहीं होगी. हम किसी भी तरह की कमी को सुधारने के लिए जांच कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों व माइनिंग क्षेत्रों में भी जांच की जायेगी. कई बड़े बाजारों में भी जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement