रांची सहित पूरे राज्य में अपराध में लगातार वद्धि हो रही है. पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन ज्यादा तर मौके पर वह विफल साबित हो रही है. अगर लूट और छिनतई की घटनाएं की बात करें, तो पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद अपराधी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हालांकि गुरुवार को कोड़हा गैंग के अपराधियों के पकड़ में आने के बाद से इन घटनाओं में कमी आने की संभावना है. वहीं, दूसरी ओर इसी वर्ष राज्य के कई जिलों में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. बीते छह माह में पुलिस मुखबिर बता कर 16 लोगों की हत्या की जा चुकी है.
रांची: इस साल अप्रैल माह के मुकाबले मई माह में हर तरह के अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, खास कर लूट व डकैती जैसे अपराध की घटना में. पुलिस विभाग की साइट पर दिये गये आंकड़े के मुताबिक लूट व डकैती की घटना में अप्रैल के मुकाबले मई माह में 26 घटना की बढ़ोतरी हुई है.
अप्रैल माह में लूट की 33 और डकैती की नौ घटनाएं हुई थीं, जबकि मई माह में लूट के 57 और डकैती की 10 घटनाएं हुईं. इसी तरह हत्या की घटना में 28 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और फिरौती के लिए अपहरण की दो घटनाएं ज्यादा हुईं. अपराध की कुल घटना में 454 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. अप्रैल माह में कुल 4283 घटनाएं हुई थीं, जबकि मई माह में 4737 घटनाएं दर्ज की गयीं.
रांची जिले में सबसे अधिक डकैती व लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. अप्रैल माह में रांची में डकैती की एक व लूट की सात घटनाएं हुई थी, जबकि मई माह में डकैती की चार और लूट की 12 घटना हुई. इसी तरह गुमला जिले में अप्रैल माह में लूट की दो घटनाएं हुई थीं, जबकि मई माह में छह घटनाएं दर्ज की गयीं. चाईबासा जिला में अप्रैल माह में लूट व डकैती की एक भी घटना नहीं हुई थी, जबकि मई माह में लूट की पांच घटनाएं दर्ज की गयीं.