14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swarnrekha : A River Beyond River – नदी किनारे जीवन की गुत्थियों को समझने की कोशिश

झारखंड की जीवनरेखा समझी जाने वाली नदी स्वर्णरेखा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रोमो रिलीज हुआ है. "स्वर्णरेखा : ए रिवर बियॉंड रिवर" के नाम से बनी यह फिल्म इस नदी के किनारे विकसित लोकजीवन को तलाशने की कोशिश करती है. एक नदी किस तरह से एक समाज को गढ़ती है, वहां पनपने वाले रीति रिवाज, […]

झारखंड की जीवनरेखा समझी जाने वाली नदी स्वर्णरेखा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रोमो रिलीज हुआ है. "स्वर्णरेखा : ए रिवर बियॉंड रिवर" के नाम से बनी यह फिल्म इस नदी के किनारे विकसित लोकजीवन को तलाशने की कोशिश करती है. एक नदी किस तरह से एक समाज को गढ़ती है, वहां पनपने वाले रीति रिवाज, जीवन यापन के तरीके और प्रकृति के साथ बनने वाले रिश्ते की बारीक कड़ियों को उम्दा तरीके से जोड़ती है, यह फिल्म देखकर यहां के जीवन को आप बेहतर तरीके से समझ पायेंगे.

नदियां सिर्फ जिंदगी ही नहीं देती हैं, बल्कि यहां सभ्यता भी बसती है. फिल्म स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे सदियों पुरानी कहानी को परत-दर-परत खोलती है. जैसे-जैसे डॉक्यूमेंट्री में आप आगे बढ़ते हैं, तो आपका परिचय उन पहलुओं से होता है जिनकी वजह से स्वर्णरेखा नदी प्रदूषित हो गयी है.फिल्म को रूपक राग ने निर्देशित किया है. एडिटिंग तरूण राज ने किया है. वहीं, फिल्म में वॉयस ऑवर दिव्या गौतम का है. फिल्म का सह-निर्देशन कनक राज ने किया है. झारखंड की सभ्यता, संस्कृति और लोकजीवन पर आमतौर पर बेहद कम फिल्में बनी हैं. इस लिहाज से इस डॉक्यूमेंट्री का एक उम्दा प्रयास माना जा सकता है.

जानें कौन हैं रूपक राग
युवा और जुझारू पत्रकार रूपक राग में कुछ अलग करने की चाहत हमेशा से रही है. पत्रकारिता से इतर, खाली बचे समय को वह रचनात्मक कामों में लगाते हैं. कुछ अलग करने की बेचैनी स्वर्णरेखा नदी पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का आइडिया उनके मन में लायी. इस यात्रा में उन्हें युवा पत्रकार कनक राज और दिव्या गौतम का भी साथ मिला.

छोटे शहरों में रह कर और सीमित संसाधनों में कुछ रचनात्मक काम करना आसान नहीं होता, लेकिन इन कहानियों के पीछे कुछ अंदरूनी ताकतें होती हैं, जो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें