13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम 13 जगहों पर लगा सभी जगह उपस्थिति बढ़ी

रांची: राज्य के सचिवालय समेत 13 महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में लागू बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम से कर्मचारियों की उपस्थिति बेहतर हुई है. इन कार्यालयों में 85 से 90 फीसदी कर्मचारी और अधिकारी इस विधि से उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. पहली जनवरी 2014 से प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, वन भवन, पुलिस मुख्यालय, इंजीनियर्स हॉस्टल, एटीआइ, हंडरेड […]

रांची: राज्य के सचिवालय समेत 13 महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में लागू बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम से कर्मचारियों की उपस्थिति बेहतर हुई है. इन कार्यालयों में 85 से 90 फीसदी कर्मचारी और अधिकारी इस विधि से उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

पहली जनवरी 2014 से प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, वन भवन, पुलिस मुख्यालय, इंजीनियर्स हॉस्टल, एटीआइ, हंडरेड बिल्डिंग, एमडीआइ बिल्डिंग समेत 13 महत्वपूर्ण जगहों पर बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगा है. इसे आधार कार्ड नंबर से जोड़ दिया गया था. अटेंडेंस की विधि में फिंगर स्कैन करने पर राज्य सचिवालय और संबद्ध कार्यालयों में कार्य करनेवाले कर्मियों का ब्योरा आ जाता है. इसके आधार पर उन्हें अपने आइडी नंबर से उपस्थिति दर्ज करानी होती है. पहली अप्रैल से सरकार जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालयों में भी बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम स्थापित किया जायेगा.

बायोमेट्रिक्स सिस्टम में कई सुविधाएं

बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम के तहत निबंधित कर्मियों को कई सुविधाएं मिलती हैं. इसमें निबंधन के लिए विभिन्न स्तरों की जानकारियां दी गयी हैं. इसके लिए वेब पोर्टल में फॉरमेट भी तय किया गया है. इसमें कर्मी का नाम, आधार संख्या, उसका इम्पलाइ नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कराना जरूरी है. इसी निबंधन नंबर से राज्य कर्मियों को उपस्थिति बनानी पड़ती है. मासिक, दैनिक, पाक्षिक, साप्ताहिक आधार पर उपस्थिति की स्थिति, एक-एक कर्मी का नाम, उसका कार्यालय आने का समय, उसका कार्यालय छोड़ने का समय, कार्यालय में कुल कितनी देर कर्मी रहा, इसका पूरा ब्योरा पोर्टल में विभागवार मिल जाता है. इसके अतिरिक्त अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों के नाम, अनुपस्थिति के कारण दर्ज कराने की सुविधा भी दी गयी है.

बायोमेट्रिक्स सिस्टम से उपस्थितिदर्ज कराना जरूरी : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा है कि बायोमेट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी है. इसके लिए विभागीय प्रमुखों को विभाग के अधीनस्थ कर्मियों और अधिकारियों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य कर्मियों की सहूलियत के लिए यह प्रणाली विकसित की गयी है. सभी कर्मियों की सहभागिता से ही यह सफल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें