रांची :झारखंड कैबिनेट की आज बैठक हुई है. इस बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पारित किये गये हैं. बैठक में सदर अस्पताल के लिए कुल 307.92 करोड़ पारित किये जाने का फैसला किया गया है. परिवहन विभाग के लिए नया हैलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए क्रय समिति का गठन किया गया है. कैबिनेट ने मैट्रिक व इंटर स्तर के प्रतियोगिता परीक्षा को एक ही चरण में आयोजित करने का फैसला लिया है.
Advertisement
झारखंड कैबिनेट VIDEO : मैट्रिक व इंटर स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा को एक ही चरण में आयोजित करने का फैसला
रांची :झारखंड कैबिनेट की आज बैठक हुई है. इस बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पारित किये गये हैं. बैठक में सदर अस्पताल के लिए कुल 307.92 करोड़ पारित किये जाने का फैसला किया गया है. परिवहन विभाग के लिए नया हैलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए क्रय समिति का गठन किया गया है. कैबिनेट ने […]
एक अन्य फैसले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाला कमीशन सीधे उनके खाते में भेजे जाने का निर्णय लिया गया है वहीं कैबिनेट ने आज वसंत कुमार गोस्वामी को वाणिज्यकर न्याययुक्त का अध्यक्ष बनाया है. वाणिज्यकर विभाग के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 88 पद सृजित होंगे.जीएसटी और ग्रामीण बस सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है. GST नियमावली के 144, 96, 119 में संशोधन किया गया. ग्रामीण बस सेवा के नये नियमावली के तहत परमिट शुल्क एक रुपया लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement