13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार कांवरियों ने चढ़ाये जल

देवघर: श्रावणी मेले की शुरुआत पहली सोमवारी से हुई. इसके साथ बाबाधाम में मेला क्षेत्र केसरियामय हो गया. कांवरियों की कतार सात किमी से अधिक लंबी लगी थी. प्रवेश-पत्र लेकर 80 हजार से अधिक कांवरियों बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण किया. वहीं बासुकिनाथ में 65 हजार कांवरियों बाबा फौजदारीनाथ पर जलाभिषेक किया. देवघर में पूरी […]

देवघर: श्रावणी मेले की शुरुआत पहली सोमवारी से हुई. इसके साथ बाबाधाम में मेला क्षेत्र केसरियामय हो गया. कांवरियों की कतार सात किमी से अधिक लंबी लगी थी. प्रवेश-पत्र लेकर 80 हजार से अधिक कांवरियों बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण किया. वहीं बासुकिनाथ में 65 हजार कांवरियों बाबा फौजदारीनाथ पर जलाभिषेक किया. देवघर में पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी करती रहीं. बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण करवाने की कमान रैपिड एक्शन फोर्स ने संभाल रखी है.
उधर, सुल्तानगंज से साेमवारी पर करीब एक लाख से अधिक कांवरियों ने कांवर उठाया. रविवार देर रात से ही सोमवार को जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार लगने लगी थी. रात 12 बजे ही कतार तीन किमी लंबी हो गयी थी. बाबा मंदिर का पट खुलने तक कांवरियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गयी, भीड़ इतनी अधिक हो गयी कि कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ सर्किल से गुजरती हुई सिंघवा की ओर चली गयी. रूट लाइनिंग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. कतार के अंतिम छोर पर एनडीआरएफ व जिला पुलिस के जवान संभाल रहे थे.
अमरनाथ की घटना के बाद देवघर में बढ़ी सतर्कता
अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं के जत्थे पर हुए आतंकी हमले के बाद देवघर श्रावणी मेले में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. खुफिया-सीआइडी को इंटेलिजेंस कलेक्शन को निर्देश दिये गये हैं. पल-पल की रिपोर्ट से वरीय अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि वैसी कोई इंटेलिजेंस रिपोर्ट नहीं है. बावजूद इंटेलिजेंस कलेक्शन के निर्देश दिये गये हैं. जवान सतर्क हैं. इसके अलावा श्वान दस्ता, बम निरोधी दस्ता की भी मेला क्षेत्र में तैनाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें