उल्लेखनीय है कि संत जोसेफ स्कूल हेसाग में केजी की छात्रा बुधवार की शाम घर से दुकान सामान लाने के लिए गयी थी. लेकिन वह वापस सामान लेकर नहीं लौटी. गुरुवार की सुबह उसका शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खेत में मिला.
छात्रा के पिता ने अपने गोतिया पर जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सुखराम और उनके दाे पुत्र को पूछताछ के लिए गुरुवार को हिरासत में लिया था. पुलिस के अनुसार घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जाहिर की थी. पुलिस को शुक्रवार को मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिली है. मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की बात सामने नहीं आयी है.