Advertisement
नेतरहाट की तर्ज पर खुले स्कूल में इस माह शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, झारखंड के बच्चों का ही होगा नामांकन
रांची :नेतरहाट आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर राज्य में खुले तीन नये विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी. अगस्त से इन विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी है. विद्यालय में कक्षा छह में बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. नामांकन प्रवेश परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी. […]
रांची :नेतरहाट आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर राज्य में खुले तीन नये विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी. अगस्त से इन विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी है. विद्यालय में कक्षा छह में बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. नामांकन प्रवेश परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी. विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चों का झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है.
इसके अलावा बच्चों को नामांकन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए झारखंड के सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य है. बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कक्षा पांच में उत्तीर्ण व छह में अध्ययनरत होना अनिवार्य है. विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 200 अंकों की होगी. गणित भाषा व मानसिक योग्यता विषय की 50-50 अंक की परीक्षा होगी. इसके अलावा 20 अंक का सामाजिक अध्ययन, 20 अंक का सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान की 10 अंक की परीक्षा होगी. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली में गणित व सामाजिक अध्ययन, सामान्य विज्ञान व सामान्य ज्ञान एवं द्वितीय पाली में भाषा व मानसिक योग्यता विषय की परीक्षा होगी. भाषा में हिंदी विषय की परीक्षा ली जायेगी. प्रश्न कक्षा पांच के पाठ्यक्रम के आधार पर पूछा जायेगा.
वस्तुनिष्ठ होंगे प्रश्न ढाई घंटे की परीक्षा
लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जायेगी. परीक्षा का प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होगा. एक पाली की परीक्षा ढाई घंटे की होगी. परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र पढ़ने के लए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. प्रत्येक विद्यालय में एक सौ बच्चों का नामांकन लिया जायेगा.
स्कूल संचालन के लिए किया गया कमेटी का गठन
स्कूल संचालन के लिए प्रमंडल स्तर पर कमेटी गठित की गयी है. कमेटी का गठन प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया है. कमेटी में प्रमंडल मुख्यालय के जिला के उपायुक्त, प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, प्रमंडल के कल्याण उप निदेशक, प्रमंडलीय मुख्यालय के जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व नेतरहाट अथवा इंदिरा गांधी विद्यालय के एक शिक्षक शामिल हैं.
इन जिलों में खुला है विद्यालय
दुमका, चाईबासा व खूंटी में एक-एक विद्यालय खोला गया है. विद्यालय के स्थायी भवन का निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन-पाठन शुरू किया जा रहा है. इसके लिए भवन चिह्नित करने का काम अंतिम चरण में है. विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण का कार्य 2018-19 तक पूरा कर लिया जायेगा. विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होगी. प्रत्येक विद्यालय में नेतरहाट आवासीय विद्यालय/इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों को अलग से सृजित किया जायेगा. शिक्षकों का पद सृजन व स्थायी नियुक्ति होने तक विद्यालयों में पठन-पाठन का काम शिक्षकों के प्रतिनियोजन अथवा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement