दूसरी बार शराब पीते या बेचते पकड़े गये व्यक्ति को ग्रामसभा थाना के हवाले करेगी. ग्रामसभा में उपस्थित महिलाअों व पुरुषों ने एक स्वर से इस निर्णय का समर्थन किया.
मौके पर इचादाग पंचायत के मुखिया रामधन बेदिया, पूर्व मुखिया रीना देवी, किरण देवी, प्रवीण बेदिया, साहेब राम बेदिया, पंचित बेदिया, शंकर बेदिया, दिनेश बेदिया, रामनाथ बेदिया, बिलासो देवी, लुंबी देवी, सरिता देवी, दयामनी देवी, सीमा सांगा, पार्वती देवी, शीला देवी, विमला देवी, जितेंद्र बेदिया, नागेंद्र बेदिया, डबलू बेदिया, हीरालाल बेदिया, शनिचर बेदिया, बुधराम बेदिया सहित ग्रामीण मौजूद थे.