जारी आदेश के तहत नगर आयुक्त ने कहा
Advertisement
सड़कों पर खुले में नहीं, अब बैग में रखा जायेगा कचरा
रांची: शहर की सड़कों पर अब कचरा बिखरा हुआ नहीं दिखेगा. सड़क पर जमा कचरे को अब काले बिन बैग में बंद करके रखा जायेगा. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इस संबंध में मंगलवार को निगम के हेल्थ शाखा को आदेश दिया है. जारी आदेश के तहत नगर आयुक्त ने कहा है कि सड़कों पर […]
रांची: शहर की सड़कों पर अब कचरा बिखरा हुआ नहीं दिखेगा. सड़क पर जमा कचरे को अब काले बिन बैग में बंद करके रखा जायेगा. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इस संबंध में मंगलवार को निगम के हेल्थ शाखा को आदेश दिया है.
जारी आदेश के तहत नगर आयुक्त ने कहा
है कि सड़कों पर कचरा रखने पर हवा और आवारा पशु उसे बिखेर देते हैं. इससे शहर की छवि भी खराब होती है, इसलिए ऐसे कचरा को काले पॉलिथीन में डालकर रखा जाये. जब भी निगम के कचरा वाहन उधर से गुजरेंगे, वे इन बैगों को उठाकर चले जायेंगे.
तीन दिन में करें बड़े नालों की सफाई : नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि शहर के जिन क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या होती है, वहां तीन दिनों के अंदर सभी बड़े नालियों की सफाई कर ली जाये. उन्होंने निचले इलाकों के मोहल्लों में अभियान चलाकर नालियों की सफाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन नालियों के स्लैब को ड्रिल करके छेद करने आदेश दिया है, जहां बारिश का पानी जमा हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement