Advertisement
कॉलेजों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर ही मिलेगा शिक्षकों को वेतन
रांची : सरकार कॉलेजों में शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर रही है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव अजय कुमार सिंह ने बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को हाजिरी बनाने को कहा है. उन्होंने बताया है कि भविष्य में बायोमेट्रिक मशीन में पंच के आधार पर […]
रांची : सरकार कॉलेजों में शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर रही है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव अजय कुमार सिंह ने बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को हाजिरी बनाने को कहा है.
उन्होंने बताया है कि भविष्य में बायोमेट्रिक मशीन में पंच के आधार पर ही शिक्षकों का वेतन विपत्र तैयार किया जायेगा. पंच नहीं करनेवाले शिक्षकों का वेतन विपत्र तैयार नहीं किया जायेगा. बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनानेवाले शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा. बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करने के बाद कॉलेजों के शिक्षकों को कम-से-कम साढ़े पांच घंटे कॉलेज में बिताने होंगे. सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक कॉलेज में उपस्थित रहना होगा. निर्धारित समय पर कॉलेज पहुंचने व शाम को लौटने के समय बायोमेट्रिक मशीन में पंच करना होगा.
चार वर्षों से कॉलेजों में बेकार पड़ी है मशीन
करीब चार वर्ष पहले राजभवन की ओर से इस संबंध में आदेश दिया गया था. इस आलोक में सभी कॉलेजों में बायोमेट्रिक मशीन लगायी गयी थी. शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए अंगूठा लगाने से इनकार किया गया था. इस तरह कॉलेजों में यह मशीनें सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement