11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजीविका मिशन- पंचायतनामा ने आयोजित किया ‘सामुदायिक पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम’

रांची : आजीविका मिशन और पंचायतनामा के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं के लिए ‘सामुदायिक पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन रांची के राज रेसिडेंसी होटल में किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार 19 जून को हुई थी और समापन आज 24 जून को हुआ. इस कार्यक्रम में रांची, पश्चिमी सिंहभूम और पलामू के सखी […]

रांची : आजीविका मिशन और पंचायतनामा के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं के लिए ‘सामुदायिक पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन रांची के राज रेसिडेंसी होटल में किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार 19 जून को हुई थी और समापन आज 24 जून को हुआ.

इस कार्यक्रम में रांची, पश्चिमी सिंहभूम और पलामू के सखी मंडलों की 32 महिलाएं शामिल हुईं. इन महिलाओं को पत्रकारिता के सामान्य गुर सिखाये गये और यह बताया गया कि कैसे वे अपने आसपास की घटनाओं को लोगों के सामने ला सकती हैं. उन्हें खबर लिखने की बुनियादी जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.

कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर के रूप में प्रभात खबर के पत्रकार जीवेश रंजन शामिल हुए. साथ ही प्रभात खबर के पत्रकार विनय भूषण और अजय कुमार भी वक्ता के रूप में प्रशिक्षण में शामिल हुए. आजीविका मिशन की ओर से विकास कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम के समापन से पूर्व महिलाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि उन्हें यहां बहुत खुशी महसूस हो रही है. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने एक स्वरचित स्वागत गान भी गाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें