रांची: सीबीआइ के एसडीजेएम एबी ओझा की अदालत में सीबीआइ ने संजीवनी बिल्डकॉन के लोअर बाजार कांड संख्या-136/12 व सीबीआइ के केस आरसी-5 एस/13 में फाइनल क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दी.
इस मामले में संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जेडी नंदी, अनामिका नंदी व श्याम किशोर गुप्ता आरोपी हैं. अनामिका नंदी व श्याम किशोर गुप्ता वर्तमान में जेल में हैं, जबकि जेडी नंदी फरार है. बताया जाता है कि लोअर बाजार में दर्ज मामले के अधिकतर भुक्तभोगी को संजीवनी बिल्डकॉन की ओर से रुपये वापस कर दिये गये हैं अथवा उन्हें समय दिया गया है. उसी के आधार पर सीबीआइ ने फाइनल क्लोजर रिपोर्ट जमा की है.
गौरतलब है कि संजीवनी बिल्डकॉन ने फर्जी जमीन दिखा कर लोगों से करोड़ों की डील की थी, लेकिन जमीन का पोजीशन लेने जाने पर लोगों को ठगे जाने का पता चला था. उसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.