11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की मिलीभगत से लूटी जा रही आदिवासियों की जमीन : बंधु तिर्की

रांची : पूर्व मंत्री और झाविमो महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में आदिवासी और गरीबों की जमीन धड़ल्ले से लूटी जा रही है़ आदिवासियों पर चौतरफा हमला हो रहा है़ जमीन माफिया और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी बेखौफ फर्जीवाड़ा कर आदिवासियों को उनकी ही जमीन से बेदखल कर रहे है़ं बजरा और पुंदाग मौजा […]

रांची : पूर्व मंत्री और झाविमो महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में आदिवासी और गरीबों की जमीन धड़ल्ले से लूटी जा रही है़ आदिवासियों पर चौतरफा हमला हो रहा है़
जमीन माफिया और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी बेखौफ फर्जीवाड़ा कर आदिवासियों को उनकी ही जमीन से बेदखल कर रहे है़ं बजरा और पुंदाग मौजा में 800 एकड़ से ज्यादा आदिवासी व सरकारी जमीन को गलत तरीके से बेच दिया गया़ यह सब कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है़ ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे़ अंचल के कर्मचारी और अधिकारी को चिह्नित कर एफआइआर किया जाये़ ऐसे लोगों को सरकार जेल भेजे. श्री तिर्की ने कहा कि एक बड़ा रैकेट काम करा रहा है़
अंचल से जमीन के रिकॉर्ड गायब किये जा रहे है़ं आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री के लिए जाली पेपर बनाया जा रहा है़ अगर सरकार आदिवासियों को बचाना चाहती है, तो पूरे मामले की गहराई से जांच कराये़ अभी केवल बजरा और पुंदाग मौजा का मामला सामने आया है़ जमीन के डिजिटलाइजेशन के नाम पर भी खेल हो रहा है़ बड़े पैमाने पर मझियस जमीन पर दलालों की नजर है़ ऐसी जमीन पर वर्षों से आदिवासी खेती कर रहे हैं. ऐसी जमीन को दूसरे के हाथों में बेचा जा रहा है़ उन्होंने कहा कि झाविमो इस मामले में चुप नहीं बैठेगा़ पार्टी सड़क पर उतरेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें