11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों का तबादला

सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया है. कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. नाम कहां थे कहां गये कुमार मिथिलेश प्रसाद डीडीसी, जामताड़ा संयुक्त सचिव, श्रम वीरेंद्र कुमार सिंह डीडीसी, रांची संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य रविशंकर वर्मा डीडीसी, पलामू संयुक्त सचिव, कृषि राज कुमार डीडीसी, साहेबगंज अपर मनरेगा […]

सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया है. कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
नाम कहां थे कहां गये
कुमार मिथिलेश प्रसाद डीडीसी, जामताड़ा संयुक्त सचिव, श्रम
वीरेंद्र कुमार सिंह डीडीसी, रांची संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य
रविशंकर वर्मा डीडीसी, पलामू संयुक्त सचिव, कृषि
राज कुमार डीडीसी, साहेबगंज अपर मनरेगा आयुक्त
जगत नारायण प्रसाद डीडीसी, गढ़वा परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, सिमडेगा
गणेश कुमार डीडीसी, धनबाद संयुक्त सचिव, गृह
मुकुंद दास डीडीसी, गोड्डा संयुक्त सचिव, पर्यटन
परमेश्वर भगत परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जमशेदपुर संयुक्त सचिव, योजना
विश्वनाथ माहेश्वरी परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, सिमडेगा परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जमशेदपुर
लालचंद डाडेल परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, पाकुड़ संयुक्त सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय
अवधेश कुमार पांडेय संयुक्त सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, रांची
अजीत शंकर डीडीसी, पाकुड़ परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, पाकुड़ (अप्र)
अरुण वाल्टर सांगा परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, रांची परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, सरायकेला-खरसावां
भोर सिंह यादव डीडीसी, जामताड़ा परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जामताड़ा (अप्र)
संजय बिहारी अंबष्ठ संयुक्त निदेशक, एटीआइ अपर समाहर्ता, पलामू
विनोद कुमार झा उप निदेशक, भविष्य निधि निदेशालय अपर समाहर्ता, चतरा
विजय कुमार गुप्ता प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी, धनबाद अपर समाहर्ता, रामगढ़
मनोज कुमार रंजन अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूमगढ़ सेवा भू-राजस्व को
मो जियाउल अंसारी उप परीक्षा नियंत्रक, जेपीएससी अवर सचिव, योजना सह वित्त
बुढ़ाग सारू प्रतीक्षारत सेवा भू-राजस्व को
ज्योति वंदना कुजूर प्रतीक्षारत सेवा भू-राजस्व को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें