-परीक्षार्थियों ने विवि प्रशासन को लिखित आवेदन सौंपा-
रांचीः रांची विवि में पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए आयोजित इंट्रेस परीक्षा में सिर्फ अंगरेजी में प्रश्नपत्र दिये जाने के विरोध में परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा किया. इस परीक्षा में क्षेत्रीय भाषा(संथाली, हो, खड़िया, कुरमाली आदि)के भी परीक्षार्थी भी शामिल थे, लेकिन उनको केवल अंगरेजी भाषा में प्रश्नपत्र दिये गये थे. इसे लेकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करने की मांग की. परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना पाकर रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों से बातचीत की.
परीक्षार्थी इन विषयों की फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे. डॉ चौधरी ने कुलपति डॉ एलएन भगत को मामले की पूरी जानकारी दी. डॉ भगत ने निर्देश दिया कि सारे विद्यार्थियों से लिखित आवेदन ले लें. परीक्षार्थियों से उनके हस्ताक्षरयुक्त आवेदन ले लें.
परीक्षार्थियों ने कहा कि क्षेत्रीय भाषा के विद्यार्थियों को उनकी भाषा में और हिंदी में प्रश्न पत्र नहीं दिया गया. जबकि, बंगला भाषा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी व बंगला भाषा में प्रश्न पत्र वितरित किये गये. परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रार को लिखित आवेदन सौंपा. मौके पर डीएसडब्ल्यू सतीश चंद्र व अशोक सिंह भी मौजूद थे.