पिठोरियाः हरी सब्जियों की कीमत में आयी गिरावट के कारण किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है. मजबूरी में उन्हें औने-पौने दाम पर सब्जियां बेचनी पड़ रही है.
रविवार को पिठोरिया में बंधा गोभी एक रुपये व फूल गोभी दो रुपये पीस, बैंगन चार रुपये किलो, टमाटर छह रुपये किलो, धनिया पत्ता 10 रुपये किलो, पालक पांच रुपये किलो व गाजर आठ रुपये किलो बिका. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर सब्जी की फसल लगायी थी. लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में कर्ज कहां से चुकायेंगे समझ में नहीं आ रहा.