रांचीः झारखंड में बार में बैठ कर शराब पीना अब महंगा होगा. उत्पाद विभाग द्वारा तैयार किये गये बार की लाइसेंस फीस भी दोगुनी करने के प्रस्ताव पर राजस्व पर्षद ने सहमति प्रदान कर दी है. प्रस्ताव लागू होने पर पांच सितारा होटलों में बार चलाने का लाइसेंस लेने के लिए 20 लाख रुपये तक देने होंगे. वहीं, नगर निगम क्षेत्रों के होटलों में शराब परोसने के लिए 18 लाख रुपये प्रतिवर्ष देय होगा.
राष्ट्रीय राजमार्गो, जिला मुख्यालयों, नगर पंचायतों और नगर परिषदों में बार खोलने के लिए 12 लाख रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा राज्य में क्लब खोलने के लिए भी 10 लाख रुपये टैक्स देना होगा.
बिहार की तर्ज पर बना है प्रस्ताव
राज्य में शराब की बिक्री पर लिये जाने वाले टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव बिहार की तर्ज पर तैयार किया गया है. इसके लागू होने के बाद झारखंड में बार लाइसेंस फीस बिहार सरकार द्वारा वसूली जाने वाली लाइसेंस फीस के बराबर हो जायेगी. फिलहाल, झारखंड में बार खोलने के लिए बिहार की तुलना में आधी लाइसेंस फीस ही देनी पड़ती है.
राजस्व में भारी इजाफा का अनुमान
बार में शराब की बिक्री पर प्रस्तावित टैक्स लागू होने पर शराब से मिलने वाले राजस्व में भारी इजाफा होने का अनुमान है. अभी शराब से मिलने वाले राजस्व के मामले में झारखंड पड़ोसी राज्यों से काफी पीछे है. बिहार, ओड़िशा और बंगाल जैसे राज्य शराब बेच कर झारखंड से कई गुना अधिक राजस्व अजिर्त करते हैं.