उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही आनेवाली चुनौतियों का सामना करने की तैयारी में जुट जायेे. समारोह में गुड़ीडीह, जोन्हा, बरवादाग, टाटी व सुरसू पंचायत के पदधारियों को शपथ दिलायी गयी.
इस अवसर पर दूसरे दलों को छोड़कर शंकर बेदिया, अमर सिंह मुंडा, लखींद्र मुंडा, राजेंद्र बेदिया, आनंद लोहरा, भोलानाथ बेदिया व बालीराम बेदिया ने दर्जनों समर्थकों के साथ आजसू की सदस्यता ग्रहण की. समारोह को संजय सिद्धार्थ, राजेंद्र शाही मुंडा, सज्जाद आलम, अनवर खान, इरफान अंसारी, विजय उरांव, विजय ठाकुर सहित अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता जंगलु महली ने की. संचालन सोहन बेक ने किया. मौके पर जगन्नाथ महतो, सीताराम साहू, सूरज साहू, शंभु साहू, रविपद महतो, मनोज महतो, विक्रम ठाकुर, सत्यदेव मुंडा, दिनेश बेदिया, आनंद रजवार, सोमरा बेदिया सहित अन्य मौजूद थे.