संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि अब तक वस्त्र निर्माण के समय ही एक्साइज ड्यूटी के रूप में कर लगता रहा है. मिलों से कपड़ा बाहर आने पर यह सभी प्रकार के कर से मुक्त रहा है. इसीलिए उसी समय जीएसटी लगाया जाये. अब तक सेल्स टैक्स व वैट के दायरे में बाहर थे. अचानक इसे लागू करने पर परेशानी बढ़ जायेगी.
Advertisement
कल पूरे झारखंड में बंद रहेंगी कपड़े की दुकानें
रांची: कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के बैनर तले 15 जून को रांची समेत पूरे झारखंड के कपड़ा दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान एक भी दुकानें नहीं खुलेंगी. इस आंदोलन में खुदरा व थोक व्यापारी शामिल हैं. एक अनुमान के अनुसार एक दिन में झारखंड में लगभग […]
रांची: कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के बैनर तले 15 जून को रांची समेत पूरे झारखंड के कपड़ा दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान एक भी दुकानें नहीं खुलेंगी. इस आंदोलन में खुदरा व थोक व्यापारी शामिल हैं. एक अनुमान के अनुसार एक दिन में झारखंड में लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. दुकानें बंद रहने के कारण कारोबार पूरी तरह से प्रभावित होगा.
संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि अब तक वस्त्र निर्माण के समय ही एक्साइज ड्यूटी के रूप में कर लगता रहा है. मिलों से कपड़ा बाहर आने पर यह सभी प्रकार के कर से मुक्त रहा है. इसीलिए उसी समय जीएसटी लगाया जाये. अब तक सेल्स टैक्स व वैट के दायरे में बाहर थे. अचानक इसे लागू करने पर परेशानी बढ़ जायेगी.
दो करोड़ लोग होंगे प्रभावित : कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने से सीधी तौर पर दो करोड़ से अधिक लोग प्रभावित होंगे. श्री लोहिया ने कहा कि वस्त्र का निर्माण कई चरणाें में होता है. वस्त्र को तैयार करने की प्रक्रिया कई हाथों से गुजर कर यह बाजार में बिकने की स्थिति में पहुंचता है. इस श्रेणी में सूटिंग-शर्टिंग, साड़ी, कंबल, तौलिया, बेडशीट, परदा आदि सामान आते हैं.
पहले से चल रहा है आंदोलन : कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में संघ के बैनर तले लगातार आंदोलन जारी है. मशाल जुलूस, राजभवन मार्च, मौन धरना, चाय पर खर्चा, नुक्कड़ नाटक आदि करके विरोध दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement