19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री पीयूष गोयल ने रद्द किया धनबाद का दौरा

धनबाद: खुफिया तंत्र की ओर से अलर्ट करने और जिला प्रशासन की सलाह पर केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल का 15 जून का धनबाद दौरा रद्द कर दिया गया है. भाजपा का विकास पर्व भी टाल दिया गया है. सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग ने राज्य सरकार को आगाह किया था कि मंत्री के […]

धनबाद: खुफिया तंत्र की ओर से अलर्ट करने और जिला प्रशासन की सलाह पर केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल का 15 जून का धनबाद दौरा रद्द कर दिया गया है. भाजपा का विकास पर्व भी टाल दिया गया है. सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग ने राज्य सरकार को आगाह किया था कि मंत्री के दौरे के दौरान हंगामा हो सकता है. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से कई संगठन व राजनीतिक दल के लोग कोयला मंत्री का विरोध करने की तैयारी में है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री का दौरा स्थगित किया गया.

भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार रात बताया कि जल्द ही नयी तिथि की घोषणा होगी. न्यू टाउन हॉल में ही जल्द विकास पर्व मना कर सरकार की उपलब्धि बतायेंगे. कोयला मंत्री भी आयेंगे.

टकराव की तैयारी में थे भाजपा कार्यकर्ता
कोयला मंत्री के दौरा होने पर टकराव की संभावना थी. भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा था कि कोयला मंत्री पीयूष गोयल का विरोध करनेवालों से पार्टी कार्यकर्ता सख्ती से निबटेंगे. ट्रेनें बंद होने का दु:ख उनलोगों को भी है, लेकिन यह जनहित में उठाया गया कदम है. विरोधी दल को धरना-प्रदर्शन करना है तो करें. मंत्री के कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश नहीं करें. भाजपा कार्यकर्ता अपने नेता, मंत्री को सुरक्षा देने में सक्षम हैं.
धनबाद-चंद्रपुरा लाइनआज अंतिम सफर
चंद्रपुरा/कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन 14 जून को आधी रात से हमेशा के लिए बंद हो जायेगी. अंग्रेजकाल में बनी यह रेल लाइन अब इतिहास बन जायेगी. बुधवार को आखिरी बार इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें चलेंगी. यह इन गाड़ियों का अंतिम फेरा होगा. कतरासगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे लाउडस्पीकर से मंगलवार को लगातार अलाउंसमेंट किया जाता रहा, यात्रीगण कृप्या ध्यान दे. 15 जून से इस मार्ग को हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा. यह सुन कर वहां उपस्थित यात्रियों की आंखें डबडबा गयी.आसपास के कई ऐसे लोग हैं, जो कतरासगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन जा रहे हैं. ये रेल गाड़ियों का आवागमन देख कर लौट जाते हैं.
चंद्रपुरा-धनबाद के बीच चलनेवाली सबसे पुरानी पैसेंजर ट्रेन डीसी में परिचालन के अंतिम दिन 14 जून को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो सहित इस क्षेत्र के पूर्ववर्ती छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि ऐतिहासिक यात्रा करेंगे. सुबह में सभी इस ट्रेन में सवार होकर धनबाद जायेंगे. पूर्ववर्ती छात्रों का कहना है कि इस ट्रेन से उनका पुराना रिश्ता रहा है. इसलिए उन्होंने इस रिश्ते को अंतिम समय तक निभाने का निर्णय लिया है़ यहां के लोगों का कहना है कि उनकी स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई इस ट्रेन के कारण ही संभव हुई.
किसानों का आवागमन का मुख्य साधन था डीसी ट्रेन
चंद्रपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे किसान जो इस रूट के विभिन्न स्टेशनों में सब्जी बेच कर अपना गुजारा कर रहें हैं, उन्हें खास नुकसान होगा. प्रतिदिन 50 से अधिक लोग, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है, सब्जियां लेकर डीसी ट्रेन से चंद्रपुरा स्टेशन में अपनी यात्रा शुरू कर फुलवारटांड़, बुदौरा, टुंडब, कतरास, सिजुआ जैसी जगहों पर जाते हैं.
आठ स्टेशनों पर निषेधाज्ञा लागू
धनबाद. धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड पर धनबाद जिले में पड़नेवाली सभी स्टेशनों पर 14 जून से धारा 144 लगा दी गयी है. किसी भी स्टेशन पर लोगों के समूह में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए जिला पुलिस, रेल पुलिस, आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि रेल की संपत्ति को क्षति पहुंचाने या विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी. धनबाद से चंद्रपुरा के बीच 15 जून को सुबह पांच बजे से 22 बसें चलेंगी. इसमें से 20 बसें धनबाद बस स्टैंड से खुल कर शक्ति चौक, कांको मठ के रास्ते चंद्रपुरा को जायेगी. जबकि दो बसें बस स्टैंड से वाया बैंक मोड़, लोयाबाद गंतव्य के लिए जायेंगी. सभी निजी बसें होंगी. इसके लिए बस मालिकों को अस्थायी परमिट दिया गया है. यात्रियों से प्रति किलोमीटर एक रुपया किराया लिया जायेगा. यात्रियों की संख्या ज्यादा हुई तो किराया भी कम किया जायेगा और बसों की संख्या भी बढ़ेगी.
रेल संपत्ति की पूरी सुरक्षा होगी : चोथे
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि डीसी रेल लाइन में पड़नेवाली सभी स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ के साथ जिला पुलिस के जवान भी तैनात किये जा रहे हैं. रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए अगले आदेश तक यह तैनाती होगी. लोकल थाना को भी अटैच किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें