11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों को बिना बताये चौड़ीकरण शुरू, विरोध में लोगों ने की बैठक

रांची: इटकी रोड से हेहल बस्ती होते हुए हरमू बाइपास तक बननेवाली सड़क परियोजना के विरोध में बैठक हुई. हेहल सरना समिति के तत्वावधान में हेहल गांव के लोगों ने जतराटांड़ में बैठक की. इसमें लोगों ने कहा कि यहां दो किमी तक जमीन आदिवासियों की है. ऐसे में आदिवासी रैयतों को सूचना तक नहीं […]

रांची: इटकी रोड से हेहल बस्ती होते हुए हरमू बाइपास तक बननेवाली सड़क परियोजना के विरोध में बैठक हुई. हेहल सरना समिति के तत्वावधान में हेहल गांव के लोगों ने जतराटांड़ में बैठक की.
इसमें लोगों ने कहा कि यहां दो किमी तक जमीन आदिवासियों की है. ऐसे में आदिवासी रैयतों को सूचना तक नहीं दी गयी है. न ही कोई प्रक्रिया पूरी की गयी है और सड़क निर्माण कराया जा रहा है. पूछने पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता है.

ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि अगर सरकार जमीन का मुआवजा नहीं देती है, तो सड़क का काम रोक दिया जायेगा. बैठक में हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि निर्माण में जिसकी भी जमीन जायेगी, उसे मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा. बैठक में सुकरा तिर्की, धरमू उरांव, अजय सिन्हा, अजीत भगत, सुनील तिर्की, सुधीर तिर्की, चंपा मुंडा, विजय तिर्की, रंजीत तिर्की, सुरेश तिर्की, जेक्शन टोप्पो, प्रेम तिर्की सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें