13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक में जुलाई से रिवाइज्ड कोर्स

पहल. स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन ने कोर्स शुरू करने के लिए पूरी कर ली है तैयारी रांची : राज्य के सभी 13 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में इस वर्ष जुलाई से रिवाइज्ड कोर्स लागू होगा. स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) ने इसकी तैयारी कर ली है. लंबे अरसे से सरकार यह महसूस कर रही […]

पहल. स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन ने कोर्स शुरू करने के लिए पूरी कर ली है तैयारी
रांची : राज्य के सभी 13 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में इस वर्ष जुलाई से रिवाइज्ड कोर्स लागू होगा. स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) ने इसकी तैयारी कर ली है. लंबे अरसे से सरकार यह महसूस कर रही थी कि पॉलिटेक्निक में पढ़ाये जा रहे विभिन्न ब्रांच तथा इनके कोर्स उद्योग जगत के अनुकूल होने चाहिए. यानी संबंधित कोर्स पूरा कर लेने पर युवाअों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े तथा वे तकनीक में अद्यतन बदलाव से वाकिफ रहे. इसी के बाद कोर्स में बदलाव किये जा रहे हैं. रिवाइज्ड कोर्स लागू करने से पहले एसबीटीइ के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संभवत: 28 व 29 जून को होने जा रहा है. इसमें विभिन्न पॉलिटेक्निक के प्राचार्यों के अलावा उद्योग जगत के प्रतिनिधि सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि कोर्स रिवाइज करने से रोजगारोन्मुख तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व के विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने सेरामिक्स इंजीनियरिंग जैसे कुछ आउटडेटेड कोर्स की पढ़ाई बंद भी की थी.
नये कोर्स के लिए बनी एपेक्स कमेटी
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने राजकीय पॉलिटेक्निक अादित्यपुर (जमशेदपुर) तथा लातेहार को छोड़ अपने तीन महिला व आठ पुरुष पॉलिटेक्निक में नये कोर्स को मंजूरी दी है. इन्हें जुलाई 2018 से लागू किया जाना है. इनमें फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन व बायो मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन सहित अॉटोमोबाइल इंजीनियरिंग व मेकाट्रॉनिक्स (मेकैनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स) जैसे कोर्स शामिल हैं. इनका कोर्स कंटेंट निर्धारित करने के लिए एसबीटीइ ने एक एपेक्स कमेटी गठित की है. इसमें अलग-अलग ब्रांच वाले विभिन्न कोर्स से संबंधित एक-एक विशेषज्ञ के अलावा अन्य लोग शामिल हैं. इसकी बैठक जुलाई में निर्धारित है. कोर्स के निर्धारण के बाद इस पर विशेषज्ञ व जानकार लोगों से राय भी मांगी जायेगी. इधर, विभाग नये कोर्स के लिए शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के नये पद सृजित कर रहा है.
राजकीय पॉलिटेक्निक रांची : फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन (सिनेमाटोग्राफी) व बायो मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद : माइनिंग इंजीनियरिंग व बायो मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन. राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा (धनबाद) : इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजी व फूड टेक्नोलॉजी. राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा : मेटलर्जिकल, सिविल, अॉटोमोबाइल तथा होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी. राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका : मेटलर्जिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन व माइनिंग इंजीनियरिंग. राजकीय पॉलिटेक्निक जैना मोड़ बोकारो : सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, प्लास्टिक एंड पॉलिमर टेक्नोलोजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंसट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग. राजकीय पॉलिटेक्निक भागा (धनबाद) : पेट्रोलियम इंजी, सिविल, मेकाट्रॉनिक्स तथा होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी. राजकीय पॉलिटेक्निक खरसावां : अॉटोमोबाइल, मेकेनिकल, टेक्सटाइल तथा प्लास्टिक एंड पॉलिमर टेक्नोलॉजी. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक थड़पखना (रांची): फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स तथा बायो टेक्नोलॉजी. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया (जमशेदपुर) : फिल्म टेक्नोलॉजी एंड टीवी प्रोडक्शन (सिनेमाटोग्रोाफी), फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी तथा बायो टेक्नोलॉजी. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बोकारो : फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, मेकाट्रॉनिक्स इंजी तथा बायो मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन.
पहले हमलोग रिवाइज्ड कोर्स पर काम कर रहे हैं. इस वर्ष जुलाई से इसे लागू करना है. इसके बाद नये कोर्स का कंटेंट निर्धारण होगा. इसके लिए एक एपेक्स कमेटी गठित की गयी है. इसकी बैठक जुलाई में होगी.शिव विलास साह, सचिव, एसबीटीइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें