एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने बताया कि यह निर्णय अधिवक्ता अनामिका शर्मा द्वारा बार हित के विपरीत कार्य करने, बार के आदेश की अवहेलना करने, बार के पदाधिकारी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा झूठा मुकदमा दायर करने की वजह से लिया गया है. अनामिका शर्मा को बार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाअों से भी वंचित कर दिया गया है.
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु अग्रवाल ने की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनूप कुमार लाल, कोषाध्यक्ष अमर कुमार, पुस्तकालय सचिव प्रित्यांशु कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक छह जून को अधिवक्ता निर्मल कुमार के निधन को लेकर शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ताअों को सभी प्रकार के न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्देश दिया गया था. बार एसोसिएशन की टीम ने निरीक्षण के क्रम में मध्यस्थता केंद्र में अधिवक्ता अनामिका शर्मा को कार्य करते पाया था. एसोसिएशन के सदस्यों के विरोध करने पर अधिवक्ता अनामिका शर्मा उलझ गयी अौर अमर्यादित व्यवहार किया. इसके बाद एसोसिएशन की अोर से अधिवक्ता अनामिका शर्मा को शो कॉज जारी किया गया. अनामिका शर्मा ने मामले में कोतवाली थाना में एसोसिएशन के पदाधिकारी पवन रंजन खत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.