रांची. एजेसी शंभुलाल साव की अदालत में शुक्रवार को नक्सली कुंदन पाहन की पेशी हुई. वर्ष 2008 में बुंडू में विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या मामले में उसकी पेशी हुई. अदालत ने मामले में आरोप गठन के लिए 19 जून की तिथि निर्धारित की है.
अदालत में कुंदन पाहन ने कहा कि उसके पास अपने बचाव के लिए अधिवक्ता नहीं है. अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पत्र लिख कर अधिवक्ता मुहैया कराने को कहा है. गौरतलब है कि विधायक रमेश सिंह हत्याकांड में बुंडू थाना में मामला (कांड संख्या 65/08 दिनांक 9/7/08) दर्ज किया गया था.
नौ जुलाई 2008 को विधायक रमेश सिंह मुंडा बुंडू हाइस्कूल में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. जब वह स्कूल में भाषण दे रहे थे, तभी माअोवादियों ने हमला किया था. इस दौरान विधायक रमेश सिंह मुंडा, उनके दो बॉडीगार्ड शिवनाथ मिंज, शेषनाथ सिंह, हाउसगार्ड मो खुर्शीद अौर एक छात्र को माअोवादियों की गोली लगी थी. रिम्स पहुंचाने तक इनमें से चार की मौत हो चुकी थी.