Advertisement
सैमसंग चटर्जी की फैमिली बनी नंबर वन
प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को बहूबाजार के पास स्थित चटर्जी मेंशन में आयोजित हुआ. इवेंट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सैमसंग चटर्जी की फैमिली को नंबर वन का पुरस्कार मिला. बच्चों, बड़े अौर महिलाअों के लिए कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम […]
प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को बहूबाजार के पास स्थित चटर्जी मेंशन में आयोजित हुआ. इवेंट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सैमसंग चटर्जी की फैमिली को नंबर वन का पुरस्कार मिला. बच्चों, बड़े अौर महिलाअों के लिए कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम हुए. छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा को दिखाया. वहीं महिलाअों ने फैशन शो में उत्साह से हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रेमसंस होंडा के मनीष तिवारी, प्रेमसंस मोटर बरियातू के नवीन कुमार मिश्रा अौर लवसंस मॉल की अोर से गुलशन कुमार सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे.
प्रतियोगिताअों के विजेता
पेंटिंग : सिल्वी सृष्टि, बुशरा नाज, सौमिता चटर्जी. डांस एंड फ्रिज : कृष अर्पित टोपनो, सुभांगी झा, यशानी झा. पासिंग द बॉल (बच्चे): सिमरन, सोमाली, सिल्वी. डांस : अंशिका टोप्पो, सोमिता चटर्जी, सेनोरिटा. क्विज : सयंत सिद्धार्थ, अंशिका टोप्पो, सोमिता चटर्जी. फैशन शो : अर्चना अमरेंद्र कुमारी, विनीता टोप्पो, सोमा चटर्जी. पासिंग द बॉल (महिला) : अर्चना अमरेंद्र कुमारी, जिनिता टोप्पो, बेबी. डमसराड : प्रेमसंस होंडा ग्रुप (रितिका अंकिता). बॉल बैलेंसिंग (पुरुष) : सैमसंग चटर्जी, तापस सरकार, दीपक वर्णवाल. मेमोरी गेम : अर्चना, रीना, आइएसवी निर्मला रॉय. कविता : सेनोरिटा, अर्नव, सिमरन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement