रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में 10 प्रतिशत पुलिस अधिकारी और 15 प्रतिशत आरक्षी व हवलदार अब रिजर्व रखे जायेंगे. यह निर्णय पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने लिया है. रिजर्व रखे गये पुलिस पदाधिकारी और कर्मी की पहले चिकित्सीय जांच होगी. इसके बाद वे दूसरे पुलिसकर्मी से अलग रखे जायेंगे. ताकि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आये. इन्हें विशेष परिस्थिति के अलावा किसी भी परिस्थिति में अवकाश नहीं दिया जायेगा.
रिजर्व रखे पुलिस पदाधिकारी या कर्मी अगर अवकाश पर जाते हैं, तो अवकाश से लौटने के बाद उन्हें रिजर्व टीम में नहीं रखा जायेगा. रिजर्व फोर्स को कोरोना वायरस केे संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा से संबंधित सभी सामग्री दी जायेगी. इन्हें दैनिक उपयोग और खाने-पीने के लिए सामान उपलब्ध कराते समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी निर्देश का पालन किया जायेगा. इन्हें एक जगह पर नहीं रखकर अलग-अलग केंद्रों पर रखा जायेगा. रिजर्व फोर्स वर्तमान में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात या प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों से संपर्क में नहीं आ पाये, इस बात पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.