11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो की भूख हड़ताल के समर्थन में बैठक

झामुमो की भूख हड़ताल के समर्थन में बैठक मामला

रामगढ़ : पटेल नगर में सरकारी जमीन पर कब्जे का भुरकुंडा पटेल नगर स्थित हाई स्कूल भुरकुंडा व नेहरू कन्या प्राथमिक विद्यालय की जमीन समेत आसपास की सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ झामुमो द्वारा आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस मुद्दे पर मंगलवार को सयाल में बैठक कर 16 अगस्त को सीओ कार्यालय पतरातू के समक्ष प्रस्तावित भूख हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में झामुमो के जिला सह सचिव उदय मालाकार ने कहा कि अंचल प्रशासन द्वारा भू-माफिया को दो नोटिस दिया जा चुका है. दूसरे नोटिस का भी समय खत्म हो चुका है.

ऐसे में प्रशासन अब तत्काल तीसरा नोटिस जारी करते हुए स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सरकारी जमीन से कब्जे को हटाने का काम करे. श्री मालाकार ने कहा कि सरकारी जमीन खाली कराने के बाद उसे केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा आवंटित करते हुए विद्यालय को घुटूवा बरकाकाना से पुन: भुरकुंडा लाने का काम प्रशासन करे. बैठक में स्पष्ट कहा गया कि यदि 15 अगस्त तक जमीन खाली नहीं कराया गया, तो भूख हड़ताल शुरू कर दी जायेगी. बैठक में बलराम सिंह, राजेश राय, सहदेव बेदिया, चुन्नू कुमार, जगनारायण, तूफानी प्रसाद, लालदेव, कैला प्रजापति, नरेश बेदिया, साजो देवी, मुनिया देवी उपस्थित थे. इधर, मामले पर मंगलवार को भी पंसस बलजीत सिंह के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चला. पत्र पर करीब सौ लोगों ने हस्ताक्षर किया. बलजीत सिंह ने बताया कि पांच हजार लोगों का हस्ताक्षर कराने के बाद इसे उपायुक्त, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें