34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: ओला हार्डकोक फैक्ट्री में ईडी की रेड, अधिकारियों ने घंटों खंगाले दस्तावेज, मैनेजर से की पूछताछ

ईडी की टीम ने कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार स्थित ओला हार्डकोक फैक्ट्री में रेड की. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री के मैनेजर से पूछताछ की और इस क्रम में घंटों दस्तावेजों को खंगाला. इसके बाद जांच पूरी होने के साथ ही ईडी की टीम वापस लौट गयी.

कुजू (रामगढ़): कोल लिंकेज को लेकर ईडी की टीम ने शुक्रवार को कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार स्थित ओला हार्डकोक फैक्ट्री में छापामारी की. इस दौरान अधिकारियों की टीम सुबह 7 बजे से लेकर करीब 1 बजे तक फैक्ट्री के पास जमे रहे और कागजातों को खंगाला. अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री के मैनेजर से पूछताछ की. जांच पूरी होने के बाद टीम वापस लौट गयी. यहां पर छापामारी के दौरान करीब आधा दर्जन अधिकारी व सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. आपको बता दें कि हजारीबाग में जिस कोयला कारोबारी के ठिकाने से 3 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं, उसका नाम मोहम्मद इजहार अंसारी बताया जा रहा है. वर्षों से वह कोयला के कारोबार से जुड़ा है. रामगढ़ के बोंगाबार और मांडू में भी उसकी फैक्ट्री है.

ईडी के अधिकारियों ने घंटों खंगाला दस्तावेज

ईडी की टीम ने कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार स्थित ओला हार्डकोक फैक्ट्री में रेड की. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री के मैनेजर से पूछताछ की. इस क्रम में घंटों दस्तावेजों को खंगाला. इसके बाद जांच पूरी होने के साथ ही ईडी की टीम वापस लौट गयी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने हजारीबाग व रांची के कई स्थानों पर अशोक कुमार व मो इजहार की फैक्ट्री में एक साथ छापामारी की है.

Also Read: झारखंड में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा, हजारीबाग के कोयला कारोबारी के घर मिले 3 करोड़ रुपये

मोहम्मद इजहार के ठिकाने से 3 करोड़ रुपये जब्त

हजारीबाग में जिस कोयला कारोबारी के ठिकाने से 3 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं, उसका नाम मोहम्मद इजहार अंसारी बताया जा रहा है. वर्षों से वह कोयला के कारोबार से जुड़ा है. रामगढ़ के बोंगाबार और मांडू में भी उसकी फैक्ट्री है. रामगढ़ में भी ईडी ने छापामारी की. मोहम्मद इजहार हजारीबाग जिले के एक पूर्व विधायक और निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का करीबी बताया जाता है.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

अशोक कुमार के आवास पर भी ईडी की रेड

ईडी ने आज निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के करीबी माइनिंग इंजीनियर रहे अशोक कुमार के रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापामारी की है. अशोक सिंह झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर हैं. अशोक सिंह के संबंध में ईडी लगातार जानकारियां जुटा रही थी. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद ईडी ने पूरी तैयारी के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें