Advertisement
समय निकाल लोगों से मिलें थाना प्रभारी
डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश, कहा पुलिस पदाधिकारियों को डांटा, कहा उग्रवादियों का नाम नहीं मालूम, तो कार्रवाई कैसे करेंगे गोला : गोला थाना में गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय ने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों पर फोकस करते हुए क्षेत्र […]
डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश, कहा
पुलिस पदाधिकारियों को डांटा, कहा उग्रवादियों का नाम नहीं मालूम, तो कार्रवाई कैसे करेंगे
गोला : गोला थाना में गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय ने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों पर फोकस करते हुए क्षेत्र के लोगों के साथ पुलिस को मधुर संबंध स्थापित करने की बात कही. कहा कि थाना प्रभारी सप्ताह में एक दिन समय निकाल कर लोगों से मिले और उनके सुख-दुख से अवगत होकर उनकी समस्याओं का निदान करने में सहयोग करे.
विकास कार्यों में जो भी असामाजिक तत्व बाधा उत्पन्न करता हो उसकी पहचान कर अविलंब कार्रवाई करे. उन्होंने नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने को लेकर बोकारो एवं रामगढ़ सीमा के जंगल क्षेत्रों में चौकसी बरतने का निर्देश दिया. डीजीपी ने लंबित कांडो का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना भवन का भी निरीक्षण किया.
उग्रवादी का नाम नहीं बताने पर फटकार: डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस पदाधिकारियों से क्षेत्र के उग्रवादियों के नाम पूछे. कोई भी पुलिस पदाधिकारी उग्रवादी का नाम नहीं बता सका.
इसे लेकर डीजीपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगायी. कहा कि जब उग्रवादियों का नाम नहीं पता है, तो कार्रवाई कैसे करेंगे. उन्होंने नक्सलियों की हर गतिविधि की सूचना अपटेड रखने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी किशोर कौशल, डीएसपी विरेंद्र चौधरी, थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा, एसआई मो सलीमुद्दीन, एएसआई ठाकुर राम, श्रीपति महतो, राम विनय सिंह सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement