सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित
रामगढ़ : सीबीएसइ द्वारा घोषित 12वीं बोर्ड परीक्षा में रामगढ़ जिला के विभिन्न स्कूलों के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लगभग सभी विद्यालयों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. जिले में विज्ञान संकाय में डीएवी आरा के ओम प्रकाश ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
वहीं, विज्ञान संकाय में डीएवी बरकाकाना की पौशाली मुखर्जी 94.4 प्रतिशत अंक ला कर जिला में दूसरा तथा डीएवी बरकाकाना के ही विकास कुमार 94.4 प्रतिशत अंक ला कर जिला में विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं, वाणिज्य संकाय में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर की तलत खानम ने 96.6 प्रतिशत अंक ला कर जिला टॉपर बनी है. जबकि डीएवी बरकाकाना की संध्या कुमारी ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला में दूसरा तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, घाटो की शिवानी सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है.
कला संकाय में जिला में प्रथम तीन स्थान केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने हासिल किया है. केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ की मोनालिसा सेनगुप्ता ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी है. कला संकाय में केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ की रंभा रानी ने 87.4 प्रतिशत अंक ला कर दूसरा तथा अहमद सबा ने 85 प्रतिशत अंक लकर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है.