Advertisement
जनप्रतिनिधियों को ईमानदारी से काम करने की दिलायी शपथ
चितरपुर : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, स्वयं सेवक शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत में निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा की 24 […]
चितरपुर : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, स्वयं सेवक शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत में निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा की 24 अप्रैल 1993 का दिन भारत में पंचायती राज के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन था.
संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 के तहत पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा हासिल हुआ था. महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की दिशा में आज के दिन ही एक कदम बढ़ाया गया. मौके पर मुखिया प्रभा देवी, निर्मला देवी, नीना देवी, उमेश राम नायक, बख्तियार खान, दिलीप साहु, राजकुमारी देवी, टुशील देवी, अनिल महतो, राजकुमार साव, सुमित सिन्हा व अन्य मौजूद थे. सम्यक विकास के लिए रैली का आयोजन : पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों के सम्यक विकास के लिए प्रखंड कार्यालय से बीडीओ और सभी जनप्रतिनिधियों ने रैली भी निकाली. इस दौरान ग्रामसभा में सहभागिता आदि को केंद्रित कर नारे लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement