दुसाध मुहल्ला निवासी विवेक पैतृक गांव गये थे
लाखों के जेवर व सामान की चोरी हुई है
रामगढ़ : थाना क्षेत्र के दुसाध मुहल्ला के एक घर से बुधवार की रात लाखों के जेवर व सामान की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने मामले की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार, दुसाध मुहल्ला निवासी विवेक कुमार सिंह अपने पैतृक गांव सीवान (बिहार) पारिवारिक समारोह में शामिल होने गये थे. उनके घर में ताला लगा था. सुबह आस- पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी विवेक सिंह के सिरका निवासी उनके साला अमित कुमार सिंह को दी.
अमित कुमार की सूचना पर रामगढ़ पुलिस के अनि बीएन ओहदार, एएसआइ एबी सिंह सदलबल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दूरभाष पर परिजनों ने बताया कि उनके घर से जेवर, सामान सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की गयी है. इसकी कीमत पांच लाख बतायी गयी है. अनि बीएन ओहदार ने बताया कि अलमीरा टूटा हुआ था. अलमीरा में रखे सामान घर में बिखरे थे. इस संबंध में थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.