पतरातू : पीटीपीएस की समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक प्रभाकर झा से बात की. प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचमंदिर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों लोग नये पावर प्लांट के सर्वे कार्य से प्रभावित हो रहे हैं. आवासीय क्षेत्र व झुग्गी झोपड़ी के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं. स्कूल
, आंगनबाड़ी केंद्र आदि अन्य संस्थाएं भी प्रभावित है. प्रतिनिधियों ने प्रशासक से प्रभावित लोगों को पुनर्वासित कराने की मांग की. मामले पर श्री झा ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नये नियम व शर्त के मुताबिक सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के बाबत कहा कि अब तक मुख्यालय से कोई गाइडलाइन नहीं मिला है. वार्ता में मुखिया राहुल रंजन, राजू कुमार, वीरेंद्र झा, नीरज गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, चंदन कुमार, कमलेश राम, विनोद कुमार शामिल थे.