भदानीनगर : पाली गांव में वर्ष 1950 से चैती वासंतिक दुर्गा पूजा मनायी जा रही है. रामनवमी के अवसर पर दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित कर पुरोहित अरुण चक्रवर्ती, गोपाल मुखर्जी ने पूजा-अर्चना की. शुरुआती दौर में प्रधान चंद्रमोहन सिंह ने 1950 से मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा शुरू की थी. वर्तमान में उनके पुत्र भूतपूर्व मुखिया कामेश्वर नारायण सिंह, अनंत नारायण सिंह व पौत्र रामकृष्ण सिंह, रघुनंदन सिंह, बृजनंदन सिंह इसकी बागडोर संभाल रहे हैं.
बताया गया कि गुरुवार को मां भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मोतीनारायण सिंह, सुदामा सिंह, जगमोहन बेदिया, सुमेश्वर बेदिया, नरेश बेदिया, मनोज सिंह, चट्टान सिंह आदि सक्रिय हैं. इधर, रामनवमी के मौके पर गांव में मेले का आयोजन किया गया. इसमें झांकी व शस्त्र का प्रदर्शन किया गया.