Advertisement
पेंशन फंड में 15 रुपये प्रति टन सेस देने पर बनी सहमति
बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में जायेगा मामला जेबीसीसीआइ-10 की बैठक दिल्ली में शुरू रांची़ ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ)-10 के फूल बेंच की तीसरी बैठक मंगलवार को दिल्ली में शुरू हुई. पहले दिन दो घंटे ही बैठक चली. इसमें पेंशन के मुद्दे पर चर्चा हुई. यूनियन और प्रबंधन ने पेंशन फंड को […]
बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में जायेगा मामला
जेबीसीसीआइ-10 की बैठक दिल्ली में शुरू
रांची़ ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ)-10 के फूल बेंच की तीसरी बैठक मंगलवार को दिल्ली में शुरू हुई. पहले दिन दो घंटे ही बैठक चली. इसमें पेंशन के मुद्दे पर चर्चा हुई. यूनियन और प्रबंधन ने पेंशन फंड को मजबूत करने के उपायों पर विचार किया. यूनियन नेताओं ने 15 रुपये प्रति टन सेस पेंशन मद में पैसा देने का प्रस्ताव दिया है.
इस पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी. यह मामला बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में ले जाने पर सहमति बनी. ट्रस्टी से पारित करा कर इसे कोयला मंत्रालय में भेजा जायेगा.
पेंशन फंड में कोयला कर्मियों को योगदान देने के मामले पर कंपनी ने सहमति नहीं जतायी. पेंशन मद में कोल इंडिया से सात फीसदी देने का प्रस्ताव उप समित ने तय किया है. केरल में हुई जेबीसीसीआइ की बैठक में पेंशन पर बनी उप समित ने अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है. बैठक में शामिल सदस्यों ने बताया कि बुधवार को 11 बजे से बैठक होगी. इसमें वेतन संबंधी मामले पर कुछ बात होने की उम्मीद है.
वेतन संबंधी मामले पर गठित उप समिति की बैठक में प्रबंधन ने तीन हजार करोड़ रुपये वेतन मद में रखने का प्रस्ताव दिया था. किस मद में कितनी राशि प्रबंधन खर्च करेगी, इसकी जानकारी मजदूर यूनियनों ने मांगी थी. प्रबंधन ने जेबीबीसीसीआइ फूल बेंच की बैठक में जानकारी देने का आश्वासन दिया था. दिल्ली में हुई बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, एनसीएल सीएमडी आरआर मिश्र, के पवित्र कुमार, भगवान पांडेय, यूनियन की ओर से रमेंद्र कुमार, लखन लाल महतो, पीके दत्ता, डीडी रामांदन, नाथू लाल पांडेय, रियाज अहमद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement