रामगढ़. आजसू छात्र संघ का केंद्रीय महाधिवेशन गिरिडीह के खंडोली में 12 फरवरी को हुआ. संघ विभावि हजारीबाग के संयोजक डब्ल्यू महतो आैर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि सम्मेलन में रामगढ़ जिला से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों का दल गिरिडीह के लिए रवाना हुआ.
मौके पर संघ के जिला सचिव अरविंद महतो, रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष देवा महतो, सीएन कॉलेज प्रभारी जयकिशोर महतो, चितरपुर कॉलेज प्रभारी सुबीन तिवारी, उमेश कुमार, नीतीश निराला, खेमलाल महतो, पारितोष चटर्जी, मनोज कुमार, दीपक कुमार, गोविंद कुमार, मुकेश, गुड्डू, अमजद अंसारी, प्रवीण, राकेश, महेंद्र, प्रदीप, लखेंद्र, राजदीप, अविनाश, संदीप कुमार, करन खत्री, कुणाल, सुजीत, आर्यन मौजूद थे.