11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन बाद स्थिति सामान्य

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर परिसर में जिला प्रशासन एवं न्यास समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी महावीर प्रसाद, बीडीओ नूतन कुमारी, थाना प्रभारी के अलावे न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर परिसर के मुख्य द्वार में मेटल डिटेक्टर लगाने का […]

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर परिसर में जिला प्रशासन एवं न्यास समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी महावीर प्रसाद, बीडीओ नूतन कुमारी, थाना प्रभारी के अलावे न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा मौजूद थे.

बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर परिसर के मुख्य द्वार में मेटल डिटेक्टर लगाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे मंदिर में सौर ऊर्जा लगाने व कम से कम 50 लाईट की व्यवस्था कराने, जिला प्रशासन से ओपी खोलने की मांग, 20 पुरुष एवं 20 महिला सुरक्षा बल को मंदिर में नियुक्त करने व अन्य आवश्यक मांग की गयी. पंडा समाज द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर यहां बलि स्थल की चहारदीवारी की गयी है.

इसके बाद मंदिर में कोई ना कोई घटना हो रही है. पुन: चहारदीवारी को नया स्वरूप देने की भी मांग की गयी है. बैठक में सुबोध कुमार पंडा, रंजीत पंडा, असीम पंडा, राकेश पंडा, शीतल पंडा, पोपेश पंडा, रोहित पंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

उमड़े हजारों लोग : रजरप्पा मंदिर में मुंडन तिथि को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जानकारी के अनुसार शुभ मुहूर्त को लेकर यहां अहले-सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. इस दौरान लोग दामोदर-भैरवी संगम स्थल पर स्नान कर मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना किये.साथ ही सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार भी किया गया.

तीन दिनों के बाद स्थिति सामान्य हुई : सीआरपीएफ जवान के मंदिर में गला रेत कर आत्महत्या किये जाने के तीन दिनों बाद शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. स्थिति अब यहां स्थिति सामान्य होने लगी है. जिससे स्थानीय दुकानदारों व व्यवसायों ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें