11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों ने दिया धरना

रजरप्पा : मायल गांव के विस्थापित ग्रामीणों ने रजरप्पा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक गेट के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इससे पहले बड़ी संख्या में महिला पुरुष गांव से जुलूस निकाल कर गेट के पास पहुंचे और धरना पर बैठे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रजरप्पा परियोजना द्वारा करोड़ों रुपया का राजस्व […]

रजरप्पा : मायल गांव के विस्थापित ग्रामीणों ने रजरप्पा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक गेट के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इससे पहले बड़ी संख्या में महिला पुरुष गांव से जुलूस निकाल कर गेट के पास पहुंचे और धरना पर बैठे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रजरप्पा परियोजना द्वारा करोड़ों रुपया का राजस्व मिल रहा है. बावजूद इसके सामुदायिक योजना के तहत समीपवर्ती गांव मायल को कोई सुविधा नहीं दी गयी है.

यहां तक गांव में बिजली, पानी व चिकित्सा, शिक्षा की भी व्यवस्था नहीं है. जबकि यहां के लोगों का सैकड़ों एकड़ जमीन सीसीएल द्वारा अधिग्रहण की गयी है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें प्रबंधन नहीं मानी तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा.

प्रदर्शन के पश्चात पांच सदस्यों की टीम महाप्रबंधक अजीत कुमार चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया, पंसस मिसिला देवी, नकुल महतो, भुनेश्वर महतो, अजरुन महतो, लखन महतो, सुनील करमाली, नईम अंसारी हरि महतो, महावीर रविदास, रामजतन करमाली, दिनेश महतो, विरेंद्र साव, जयप्रकाश महतो, पोखलाल महतो, राजू महतो, मंटू भंडारी, विकास कुमार, विजय रविदास, मो इस्तियाक, सा आलम,संजय महतो, राजकुमार, वरुण, नरेश, सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें