डीडीसी ने की कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक
रामगढ़ : जिले के सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं की बैठक डीआरडीए में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी डिबार जोको ने की. बैठक में डीडीसी ने विभागवार जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. डीडीसी ने जिले भर में चल रही केंद्र द्वारा वित्त प्रदत योजनाओं की सूची देने का निर्देश दिया. उन्होंने इन योजनाओं की भौतिक स्थिति के अलावा आवंटन की भी जानकारी ली.
उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में आवंटन की आवश्यकता है, तत्काल उसकी सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करें.