रामगढ़:एसडीओ दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले भर के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरआर वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के लोगों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी.
एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के लोगों को कहा कि जिले भर में लगे तमाम पोस्टर, बैनर व झंडा को हटा लें. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान प्लास्टिक के बनी किसी प्रकार की प्रचार सामग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. मतदान के 48 घंटे पहले वैसे व्यक्ति जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं हो, वह जिला से बाहर चलें जायें. बैठक में आजसू के मनोज कुमार महतो, भाजपा के रवींद्र शर्मा, राजद के किशन राम अकेला, भाकपा माले के देवकीनंदन बेदिया आदि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.