Advertisement
सफेद राशन कार्ड के लिए 3654 आवेदन
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों पर चर्चा रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ रामगढ़ पवन कुमार महतो ने किया. बैठक में सभी विभागों द्वारा विभागीय कार्यो की जानकारी दी गयी. मौके पर एमओ उदय […]
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों पर चर्चा
रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ रामगढ़ पवन कुमार महतो ने किया. बैठक में सभी विभागों द्वारा विभागीय कार्यो की जानकारी दी गयी. मौके पर एमओ उदय शंकर ने बताया कि शहरी क्षेत्र से सफेद राशन कार्ड के लिए 2118 व ग्रामीण क्षेत्र से 1536 आवेदन प्राप्त किया गया है. साथ ही पंचायत सेवकों को अधिकाधिक आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है. बीइइओ एलबी सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मुर्रामकला में जीर्णर्शीण भवन है. इसमें पठन-पाठन चल रहा है. इसे डिमोलिस कर नया भवन बनाया जाना है. राशि उपलब्ध है.
तत्कालिक रूप से पंचायत भवन में पठन-पाठन के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया जाये. ताकि बच्चों की पढाई निर्बाध रूप से चल सके. बताया गया कि बीपीएल परिवार में दोहाकातु पंचायत से 12 लाभुकों का चयन गाय वितरण के लिए किया गया है. छह को एक गाय का वितरण किया गया है. शेष का गृह निर्माण कार्य किया जा रहा है. भूमि संरक्षण एवं सर्वेक्षण विभाग द्वारा डोभा निर्माण के लिए दूसरे किस्त के लिए 70 प्रस्ताव भेजे गये हैं.
साथ ही मनरेगा द्वारा निर्मित कूप से सिंचाई के लिए पंप सेट उपलब्ध कराने को लेकर 96 आवेदन भेजा जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से रामगढ़ प्रखंड के खुले में शौच से मुक्त होने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बताया गया कि इस बावत आगामी सप्ताह स्वच्छ रामगढ़ का संदेश जन मानस तक देने के लिए कुंदरूकला में स्वच्छता मार्च का आयोजन किया जायेगा. ताकि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. बैठक में सीओ राजेश कुमार, सीडीपीओ आभा चौधरी, डॉ अंबुज कुमार महतो, एलइओ पुष्पा एक्का, कृषि पदाधिकारी विनिता सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement