11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार सीआइएल मजदूरों की पेंशन बंद करना चाहती है : रमेंद्र

यूसीडब्ल्यूयू की बैठक पेंशन पर चार जनवरी को कोलकाता में होगी बैठक भुरकुंडा : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक सोमवार को रिवर साइड भुरकुंडा में हुई. अध्यक्षता एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने की. बैठक से पूर्व ललमटिया में खान दुर्घटना के शिकार हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का […]

यूसीडब्ल्यूयू की बैठक
पेंशन पर चार जनवरी को कोलकाता में होगी बैठक
भुरकुंडा : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक सोमवार को रिवर साइड भुरकुंडा में हुई. अध्यक्षता एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने की. बैठक से पूर्व ललमटिया में खान दुर्घटना के शिकार हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. बैठक में रमेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार कोल इंडिया के मजदूरों का पेंशन बंद करने की साजिश रच रही है. कोल इंडिया में कुल 471069 पेंशनधारी हैं. इनकी पेंशन अब खतरे में है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कोल इंडिया में मजदूरों की संख्या घट रही है. रिटायरमेंट तो हो रहा है, लेकिन नयी भर्तियां नहीं ली जा रही है. श्री कुमार ने कहा कि पेंशन समेत अन्य मुद्दों को लेकर चार जनवरी को कोलकाता में बैठक रखी गयी है. उनहोंने कहा कि पेंशन को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.
बैठक में पेंशन की न्यूनतम सीमा पांच सौ से बढ़ा कर एक हजार रुपये करने, पेंशन की अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये तक करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. इस दौरान अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर श्री कुमार ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. बैठक में बरका-सयाल, अरगड्डा, केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना, हजारीबाग, चरही, कुजू, रजरप्पा क्षेत्र के शाखा सचिव व अध्यक्ष, महासचिव लखनलाल महतो, अशोक यादव, विंध्याचल बेदिया, नरेश मंडल, कन्हैया सिंह, बालेश्वर महतो, महालाल मांझी, अरुण चौधरी, एसके सिन्हा, सतीश सिंह, वरुण कुमार, नैयर जाफरी, महादेव मांझी, सदानंद सिंह, जेपीएन सिन्हा, लखेंद्र राय, सुभाष यादव, पिंटू पाठक, देवेंद्र कुमार, जगन महतो, विनोद पासवान, सुरेश शर्मा, नईम खान, प्रमोद राय, परशुराम पंडित, जावेद असलम खान, तबरेज खान, अरविंद कुमार, भीम सिंह, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, रामजनम राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें