13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50-50 पेज की रिपोर्ट देकर उलझाने का प्रयास न करें

जिला योजना पदाधिकारी को िदया निर्देश स्कोर कार्ड तैयार करें जिला खनिज कोष को खर्च करने के लिए लोगों से मांगे सुझाव रामगढ़ : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक समाहरणालय के सभागार में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने की. बैठक […]

जिला योजना पदाधिकारी को िदया निर्देश स्कोर कार्ड तैयार करें
जिला खनिज कोष को खर्च करने के लिए लोगों से मांगे सुझाव
रामगढ़ : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक समाहरणालय के सभागार में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने की.
बैठक का संचालन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. बैठक की शुरुआत में ही जब जयंत सिन्हा को मोटा सा रिपोर्ट सौंपा गया तो रिपोर्ट को देखते ही श्री सिन्हा भड़क गये तथा जिला योजना पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद से कहा कि 50-50 पेज का रिपोर्ट देकर उलझाने का प्रयास नहीं करें. यहां कोई छुपम-छुपाई का खेल नहीं हो रहा है. मेरे निर्देश के बाद भी स्कोर कार्ड क्यों नहीं तैयार किया गया. स्कोर कार्ड रहने से संबंधित विभाग को स्पष्ट आदेश दिया जा सकता है. इस रिपोर्ट को तो पढ़ने में ही दिनभर का समय लग जायेगा. इस पचास पेज के रिपोर्ट का इस बैठक में कोई मतलब नहीं बनता है.
बैठक के बाद जयंत सिन्हा ने बताया कि जनवरी तक रामगढ़ जिला राज्य का पहला जिला बनेगा जो ओडीएफ फ्री होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ विभागों में अभी भी चुनौतीपूर्ण कार्य करना है. इसमें विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग मुख्यत: शामिल हैं.
विद्युत आपूर्ति की स्थिति संतोषजनक नहीं है इसमें सुधार की आवश्यकता है. साथ ही हर स्कूलों में शौचालय, पानी व बिजली उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. मध्य व उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर लैब व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना है. इसके लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया गया है.
रामगढ़ में ट्रामा सेंटर की सुविधा बहाल करने को लेकर भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिला खनिज कोष के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाले 7.5 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए रामगढ़ की जनता से सुझाव की अपील जयंत सिन्हा ने की. कहा है कि अपना सुझाव जिला प्रशासन के समक्ष दें. इस फंड को स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल की सुविधाओं पर खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत किये जाने वाले कार्य भी संतोषजनक नहीं हैं.
जल्द ही हजारीबाग व रामगढ़ के अधिकारियों के साथ-साथ सीसीएल के अधिकारियों की बैठक कर इस पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी सुनील कुमार, एसी सुनील कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो के साथ-साथ अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें