रामगढ़ : राज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ आजसू पार्टी ने हल्ला बोल आंदोलन का ऐलान किया है. जिला के सभी प्रखंडों में हल्ला बोल आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है. उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय साहू व जिला सचिव मनोज कुमार महतो ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में कही.
नेताओं ने बताया कि आजसू पार्टी ने अलग झारखंड राज्य के लड़ाई में महती भूमिका निभायी थी. निर्माण के बाद राज्य की तीन करोड़ लोगों के अधिकार की लड़ाई के लिए हल्ला बोल दिया है. सरकार को जनहित में दिये गये अधिकारों को लागू करना होगा. प्रेसवार्ता में गजेंद्र चौधरी, रविंद्र मुंडा, हरेकृष्ण महतो, अवधेश शर्मा, ब्रजनंदन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अरगड्डा. सिरका स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विनोद करमाली व संचालन छोटू पटेल ने की. बैठक में मुख्य रूप से आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित थे. बैठक में आजसू द्वारा आहूत हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.
रामगढ़ में 18 फरवरी को इस कार्यक्रम के तहत धरना का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में अरगड्डा-सिरका क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लिये दिशा-निर्देश दिये गये.