13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएम कॉलेज में एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत दो पद जीते

उपाध्यक्ष पद भी झटका, एनएसयूआइ को सचिव व जेसीएम को संयुक्त सचिव पद आजसू छात्र संघ का सूपड़ा साफ भुरकुंडा : जुबिली कॉलेज के बाद जेएम कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव का अध्यक्ष पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झोली में चला गया. अभाविप ने यहां उपाध्यक्ष पद भी जीता है. वहीं, एनएसयूआइ को […]

उपाध्यक्ष पद भी झटका, एनएसयूआइ को सचिव व जेसीएम को संयुक्त सचिव पद
आजसू छात्र संघ का सूपड़ा साफ
भुरकुंडा : जुबिली कॉलेज के बाद जेएम कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव का अध्यक्ष पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झोली में चला गया. अभाविप ने यहां उपाध्यक्ष पद भी जीता है.
वहीं, एनएसयूआइ को सचिव व जेसीएम को संयुक्त सचिव पद से संतोष करना पड़ा. अध्यक्ष अमन हेंब्रम, उपाध्यक्ष गुलनाज परवीन, सचिव शिल्पा कुमारी व संयुक्त सचिव उषा मुंडा निर्वाचित हुए हैं. अध्यक्ष अमन को 129 वोट मिले. उपाध्यक्ष गुलनाज को 195, सचिव शिल्पा को 112 व संयुक्त सचिव उषा को 156 वोट मिले. विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य रामानुज सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. मालूम हो कि रविवार को मतपत्र में प्रत्याशियों के क्रमांक में गड़बड़ी के बाद मतदान रद्द कर दिया गया था. इसके बाद सोमवार को नये सिरे से मतदान कराने का निर्णय हुआ था. चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था में डीएसपी वीरेंद्र चौधरी समेत स्थानीय पुलिस बल तैनात थे.
जीत के बाद मना जश्न
जीत के बाद तीनों संगठन के समर्थकों ने जम कर जश्न मनाया. आतिशबाजी की. मिठाइयां बांटी. विजयी जुलूस में एबीवीपी की ओर से अविनेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, योगेश दांगी, सन्नी कुशवाहा, स्वप्निल सिंह, संजीव कुमार बाबला, मंसूर खान, अनिल पासवान, शंकर यादव, प्रहलाद पांडेय, सलील मोहन सिन्हा, रोहित कुमार, रविकांत सिंह, शशिकांत सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, संध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, सुनैना कुमारी, स्नेहलता, जेसीएम की ओर से वीरेंद्र यादव, मिंटू कुमार, संजय वर्मा, उदय मालाकार, इजराइल, मुस्तफा, एनएसयूआइ की ओर से जयंत कुमार तुरी व अन्य शामिल थे.
किसे मिला कितना वोट
अध्यक्ष अमन को 129, कन्हैया रजक को 115, साहिल शर्मा को 25, शिलू कुमारी 25, निर्दलीय सीता कुमारी को नौ वोट मिले. उपाध्यक्ष गुलनाज परवीन को 195, गौरव कुमार तिवारी को 94, सचिव शिल्पा कुमारी को 112, राज कुमार 91, सतीश कुमार दांगी 49, सुमित गोस्वामी 48, संयुक्त सचिव उषा मुंडा 156, अंकिता प्रिया को 142 वोट मिला. कुल 322 मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें नोटा के लिए अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष 17, सचिव तीन, संयुक्त सचिव में नौ वोट पड़े. रद्द वोटों की संख्या अध्यक्ष पद पर 17, उपाध्यक्ष 16, सचिव 19, संयुक्त सचिव 15 वोट शामिल है. जेएम कॉलेज में छात्राओं का मतदान प्रतिशत 71 रहा.
पतरातू प्रखंड में लहराया एबीवीपी का परचम
भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार एबीवीपी के पक्ष में मतदाताओं को उत्साहित करने जेएम कॉलेज पहुंचे थे. यहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद जीतने के बाद उन्होंने कहा कि पतरातू प्रखंड में अभाविप ने परचम लहरा दिया है. पीटीपीएस कॉलेज में सभी चार सीट, जुबिली कॉलेज में अध्यक्ष समेत तीन व जेएम कॉलेज में अध्यक्ष समेत दो सीटों पर जीत दर्ज कर अभाविप ने यह साबित कर दिया है कि उसका एजेंडा छात्र हित में है.
चुनाव को संपन्न कराने में दिया योगदान
चुनाव को संपन्न कराने में विभावि कॉलेज इंस्पेक्टर ध्रुव नारायण सिंह, मजिस्ट्रेट डॉ नवीन प्रसाद सिंह, प्राचार्य रामानुज सिंह, शेखर सिन्हा, मृत्युंजय सिंह, विजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, लीला सिंह, अंजनी कुमार सिंह, विनोद सिंह, शीला सिंह, अरविंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम नारायण सिंह, नंदकिशोर सिंह, सपन मुखर्जी, वीएसवी रत्नम, शिवशंकर सिंह, इंद्रविजय सिंह, अंजनी सिंह, त्रिभुवन सिंह, अजीत कुमार, सुब्रतो घोष, दीपक झा आदि का योगदान रहा.
वादा पूरा करूंगा : अध्यक्ष
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अमन हेंब्रम ने कहा कि अभाविप के एजेंडे के अनुरूप किये गये सभी वादों को पूरा करने का प्रयास करूंगा. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करूंगा. इसके तहत कॉलेज में विद्यार्थियों की ज्यादा उपस्थिति व नियमित कक्षाएं शामिल होगी.
समन्वय बनाकर काम करूंगी : सचिव
सचिव पद पर निर्वाचित शिल्पा कुमारी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच समन्वय बनाकर काम करूंगी. शैक्षणिक माहौल में सुधार, पुस्तकालय, खेलकूद के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा.
फिर से मतगणना कराने की मांग : आजसू समर्थित छात्र संगठन ने जेएम कॉलेज में संपन्न चुनाव के मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए फिर से मतगणना करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें