प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया
रामगढ़ : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आान पर राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल 13 फरवरी को भी जारी रही. हड़ताल में रामगढ़ प्रधान डाकघर के सभी कर्मचारी शामिल हैं.
हड़ताल के दूसरे दिन भी रामगढ़ प्रधान डाकघर तथा इसके तहत आने वाले सभी उप डाक घरों में कार्य ठप रहा. रामगढ़ प्रधान डाक घर तथा इसके तहत आने वाले उप डाक घरों के कर्मचारी प्रधान डाकघर के प्रांगण में जमा हुए और मुख्य द्वार पर धरना दिया.
मौके पर डाककर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाये. धरना में संघ के रामगढ़ सचिव जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष अनिल कुमार राय, छोटन राम, रमेश कुमार महतो, शेषनाथ सिंह, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव, मूलचंद सिंह यादव, हरिनंदन प्रसाद, शिवचरण बेदिया, जगदीश महली, खुर्शीद अहमद, संजय टोप्पो, विजय कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह, सुमंत भारती, सरोजिनी प्रसाद, सुमित्र कुमारी, प्रीति गुप्ता, प्रेमलाल चौधरी, राम खेलावन चौधरी, रामप्रसाद बेदिया, वीपी केशरी, अजीत हांसदा, शशिभूषण पासवान, शशिभूषण प्रसाद, शिवजी पासवान, केबी सिंह, हरिहर गिरी, बासुदेव राम, महेश प्रसाद, नीतीश राज, कमलेंदू कुमार, मनोहर महतो, अरुण कुमार, मुखलाल, ईश्वर दयाल साहू समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.