गिद्दी (हजारीबाग) : लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. छठ पर्व के लिए बाजारों में सूप व दऊरा बिकने लगे हैं. छठ घाट व रास्ते की सफाई शुरू कर दी गयी है. गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व को लेकर व्रतधारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को व्रतधारी स्नान-ध्यान कर भगवान सूर्य से शक्ति की कामना तथा नियम व निष्ठा शुरू कर देंगे. शनिवार को खरना है. रविवार को अस्ताचलगानी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में व्रतधारी व उनके परिजन व्रत से निमित सामान की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में कदू फिलहाल 40 से 50 रुपये किलो की दर से बिक रहे हैं. सूप 100 से लेकर 120 रुपये कीमत तक बिक रहे हैं. पूजा के अन्य सामान की दर भी बढ़ी हुई है. गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों की सफाई लोगों ने शुरू की दी है.
जगन्नाथ मंदिर के छठ घाट की सफाई
रामगढ़. कैथा गांव के जगन्नाथ मंदिर स्थित तालाब के छठ घाट की सफाई गुरुवार को हुई. गांव की सीता महिला समिति, राधा महिला समिति, गीता महिला समिति के सदस्य व गांव के समाजसेवी सह आजसू छात्र संघ के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार महतो, संदीप कुमार, देवधारी महतो, दिया महतो, संजय करमाली, किस्टो महतो, पारितोष चटर्जी, अनूप महतो, नीतीश ने घाट की सफाई करने में सराहनीय योगदान दिया.