उरीमारी : हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र के जरजरा गांव के तेतरिया टोला में सामूहिक गैंग रेप की घटना ने इलाके को झकझोर दिया है. जानकार बताते हैं कि उरीमारी क्षेत्र में गैंग रेप की यह पहली बड़ी घटना है. कोयलांचल के लोगों की जुबान पर सोमवार की सुबह से इस घटना की चर्चा थी.
आरोपियों में दो नाबालिग भी : उरीमारी पुलिस की इस गैंग रेप की घटना की देर शाम तक जारी जांच के बाद इस घटना में कुल आठ आरोपियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. इसमें से सात आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है.
रविवार को पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच हजारीबाग में नहीं हो सकी थी. सोमवार को मेडिकल जांच हुई. गैंग रेप के बाबत पुलिस ने कांड संख्या 22/14, धारा 376 (डी) के तहत मामला दर्ज किया है.