Advertisement
जयंत के सपने को पूरा करें : मनोज
हेसालौंग में जयंत गांगुली की 21वां स्मृति दिवस मनाया गया गिद्दी (हजारीबाग) : जयंत गांगुली की 21 वीं स्मृति दिवस रविवार को हेसालौंग गांव में मनायी गयी. सर्वप्रथम झारखंड जनसंस्कृति मंच के कालेश्वर गोप ने झंडोत्तोलन किया. इसके पश्चात उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया. भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने […]
हेसालौंग में जयंत गांगुली की 21वां स्मृति दिवस मनाया गया
गिद्दी (हजारीबाग) : जयंत गांगुली की 21 वीं स्मृति दिवस रविवार को हेसालौंग गांव में मनायी गयी. सर्वप्रथम झारखंड जनसंस्कृति मंच के कालेश्वर गोप ने झंडोत्तोलन किया. इसके पश्चात उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया. भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके स्मारक स्थल पर बारी-बारी से माल्यार्पण किये. इस अवसर पर आयोजित सभा में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य मनोज भक्त ने कहा कि जयंत गांगुली एक सच्चे कम्युनिष्ट थे.
इस इलाके में व्यवस्था परिर्वतन व इसके संघर्ष के लिए वे जीवन पर्यंत लोगों को गोलबंद करते रहें. पार्टी को भी मजबूत बनाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
उन्होंने झारखंड सरकार की जम कर आलोचना की. कहा कि सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है और उन्हें लूट के लिए छूट दे रखी है. इसके खिलाफ लोगों को गोलबंद करने की जरूरत है. यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अखिल भारतीय किसान महासभा के पूरन महतो ने कहा कि झारखंड लूट का अड्डा बना हुआ है. सभा में एपवा की कौशल्या दास, बैजनाथ मिस्त्री, पच्चू राणा, कालेश्वर गोप, सोहराय किस्कू, रामदेव राम, कृष्णा गोप, रामवृक्ष बेदिया आदि ने भी अपनी-अपनी बाते रखी. संचालन जन्मेजय तिवारी ने किया. अध्यक्षता विनोद प्रसाद ने की. इस मौके पर भाकपा माले के हीरा गोप, गणेश मिस्त्री, रामदेव राम, बुधनी देवी, रूपा बेसरा, बबन गोप, दिनेश गोप, रामप्रवेश गोप, महेश गोप, बहादुर गोप, त्रिवेणी प्रसाद, कौलेश्वर राम, कौलेश्वर रजवार, अशोक गुप्ता, कारी मुंडा, सुरेश तिवारी, मदन राम, दिलीप, जालेश्वर, श्रवण व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement